Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 10:43
नई दिल्ली : स्वीडेन की वाहन विनिर्माता कंपनी वोल्वो अपनी महंगी कार के तीन नए संस्करण पेश किए जो स्थानीय बाजार में उसके पुराने संस्कारणों से सस्ते हैं। नए संस्करण एस60, एस80 और स्पोट्स यूटिलिटी वाहन एक्ससी60 की कीमत दिल्ली में 23.2 लाख रुपये से 35.9 लाख रुपये के बीच है। इस श्रृंखला की मौजूदा कारों की कीमतें 27 लाख से 39.5 लाख रुपये के बीच हैं।
वोल्वो आटो इंडिया के प्रबंध निदेशक टोम्स इरिनबर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने डी3 डीजल इंजन के साथ ये संस्करण पेश किए हैं। उपभोक्ताओं और बाजार के रूख में आ रहे परिवर्तन के बीच हम लोगों ने पिछले दो साल के दौरान भारत में वैश्विक स्तर पर सफल मॉडलों को पेश किया है। उन्होंने कहा कि इन संस्करणों को पूरी तरह से भारत निर्मित इकाई (सीबीयू) के तौर पर बेचा जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 16:13