वोल्वो S-60 कार को सुरक्षा में सर्वोत्तम रेटिंग

वोल्वो S-60 कार को सुरक्षा में सर्वोत्तम रेटिंग

वोल्वो S-60 कार को सुरक्षा में सर्वोत्तम रेटिंगनई दिल्ली : अमेरिका के राजमार्ग सुरक्षा विषयक बीमा कंपनियों के संस्थान ने कारों के टक्कर संबंधी एक परीक्षण में वोल्वो कार कॉरपोरेशन की सुरक्षा प्रणाली की सराहना की है। कंपनी की कार वोल्वो एस-60 को सर्वोत्तम सुरक्षा रेटिंग प्रदान की है।

वोल्वो की विज्ञप्ति के अनुसार, इश्योरेंस इंस्टिट्यूट ऑफ हाईवे सेफ्टी (आईआईएचएस) ने परीक्षण के तौर पर इस कार के सामने के एक कोने की 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक स्थिर अवरोधक से टक्कर कराई। इस परीक्षण में ड्राइवर सीट पर एक बुत बिठाया गया था।

कार के सामने का हिस्सा दूसरे वाहन या पेड़ अथवा बिजली के खंबे से टकरा जाने की स्थिति में ड्राइवर को सबसे अधिक खतरा होता है। विज्ञप्ति के अनुसार, आईआईएचएस द्वारा किए गए परीक्षण में वालल्वे की यह कार बड़ा झटका झेलने में समर्थ रही।

वोल्वो कार कॉरपोरेशन के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार थामस ब्रोबर्ग ने कहा, ‘कार की सुरक्षा के लिए वोल्वो के समर्पण का उल्लेख हाल के कई अध्ययनों में किया गया है। पिछले साल वोल्वो के पांच माडलों सी-30, एस-60, एस-80, एक्ससी-60 और एक्ससी-90 को शीर्ष सुरक्षा की रेटिंग प्रदान की गई। इस तरह के परीक्षणों के आधार पर वाहनों में ड्राइवर और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से सुधार करने में मदद मिलती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 19:55

comments powered by Disqus