व्यापार अनुकूल माहौल बनाने को काम करना चाहिए: मोंटेक

व्यापार अनुकूल माहौल बनाने को काम करना चाहिए: मोंटेक

व्यापार अनुकूल माहौल बनाने को काम करना चाहिए: मोंटेकनई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने बुधवार को कहा कि भारत को विदेशी तथा घरेलू कंपनियों के लिए निवेशक अनुकूल व्यापार माहौल तैयार करना होगा क्योंकि विदेशी तथा घरेलू कंपनियों को यहां कारोबार करने में दिक्कत हो रही है।

अहलूवालिया ने यहां कहा,‘न केवल जापानी बल्कि भारतीय समेत सभी कंपनियां काफी बाधाओं का सामना कर रही हैं क्योंकि हमने ऐसा माहौल नहीं तैयार किया जहां लोग कह सकें कि कोई समस्या नहीं है।’ भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित संगोष्ठी के दौरान अलग से बातचीत में अहलूवालिया ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि यह वास्तविक मुद्दा है और अधिकतर समस्याएं राज्य सरकारों के स्तर पर उठती है न कि केंद्र सरकार के स्तर पर। अहलूवालिया ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि यह समस्या केंद्र सरकार के स्तर पर है लेकिन कई मंजूरी राज्य स्तर पर जरूरी होती है जिससे समस्या उत्पन्न होती है।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को कारोबार के लिहाज से अनुकूल माहौल तैयार करना चाहिए और इस संबंध में अपनी प्रक्रियाएं पर गौर करना चाहिए।

इससे पहले, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने भारत यात्रा के दौरान कहा था कि यहां का व्यापार माहौल निवेशकों के लिये ‘जटिल’ है जो नीतिगत स्थिरता चाहते हैं।

प्रस्तावित राष्ट्रीय निवेश बोर्ड (एनआईबी) के बारे में अहलूवालिया ने कहा,‘हमने प्रस्ताव को देखा है। मेरा मानना है कि जल्दी ही यह मंत्रिमंडल के समक्ष आएगा।’

बड़ी निवेश परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए एनआईबी के गठन का प्रस्ताव किया गया है।

पिछले सप्ताह वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी संकेत दिया था कि एनआईबी गठित करने का प्रस्ताव जल्दी ही मंत्रिमंडल के समक्ष आएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 21:07

comments powered by Disqus