'व्यापार विश्वास सूचकांक में भारत टॉप में' - Zee News हिंदी

'व्यापार विश्वास सूचकांक में भारत टॉप में'



नई दिल्ली: यूरो जोन में संकट और अनिश्चित आर्थिक माहौल के बीच एक रिपोर्ट के हवाले के कहा गया कि ब्राजील और भारत की उभरती हुई अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

 

वैश्विक व्यापार विश्वास सूचकांक राजस्व, लाभ प्रवृत्तियों और वृद्धि की उम्मीद पर विचार के एक सर्वेक्षण पर आधारित है।

 

हाल के व्यापार विश्वास सूचकांक की रिपोर्ट के अनुसार 86 देशों के 16 हजार व्यापार मैनेजर और मालिक से पूछे जाने पर ब्राजील को 148 अंक मिले जबकि भारत को 143 अंक मिले।

 

बैंचमार्क औसत 100 पर तटस्थ रखा गया।

 

हालांकि, भारत में कारोबार विश्वास सूचकांक में इस साल मार्च में 2 अंक सितंबर 2011 की तुलना में कम रहा। जबकि इसी अवधि के दौरान ब्राजील 148 अंक 2 अंक की वृद्धि दर्ज की गई।

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 11:51

comments powered by Disqus