शंघाई में अगले माह शुरू होगी 4जी सेवा

शंघाई में अगले माह शुरू होगी 4जी सेवा

बीजिंग : मोबाइल उपभोक्ताओं को 3जी नेटवर्क से 50 गुना तेज इंटरनेट एक्सेस मुहैया कराने वाली 4जी सेवा अगले महीने चीन के शंघाई शहर से शुरू होगी।

चौथी पीढ़ी की यह मोबाइल संचार प्रौद्योगिकी उपभोक्ताओं को फोन, डेटा कार्ड व एमआईफाई, वाईफाई, आईफोन, आईपैड तथा लैपटॉप पर अधिक तेज गति से इंटरनेट एक्सेस मुहैया कराएगा।

चीन की सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल लिमिटेड की शंघाई शाखा एक जून से 5,000 उपभोक्ताओं को नवीनतम 4जी उत्पादों के परीक्षण के लिए आमंत्रित करेगी। शंघाई मोबाइल ने 1,000 बेस स्टेशन बनाएं हैं और यह सालभर में पूरे शहर को कवर करेगा।

4जी डेटा कार्ड तथा मोबाइल उपकरण 10 से 60 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड की रफ्तार से डाउनलोड करने की क्षमता मुहैया कराता है, जबकि मौजूदा 3जी नेटवर्क की डाउनलोड करने की क्षमता एक मेगाबाइट प्रति सेकंट है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 20:45

comments powered by Disqus