शिक्षा ऋण पर ब्याज दरें घटाएगा एसबीआई - Zee News हिंदी

शिक्षा ऋण पर ब्याज दरें घटाएगा एसबीआई




मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से शिक्षा ऋण लेना सोमवार से सस्ता हो सकता है क्योंकि सूत्रों के अनुसार एसबीआई ने शिक्षा ऋण की ब्याज दर में सोमवार से एक प्रतिशत (100 आधार अंक) तक की कमी करने का फैसला किया है।

 

एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने संपर्क करने पर कहा, कृपया आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें। वहीं बैंक के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मेहरा ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही खंडन। उन्होंने कहा कि वे छुट्टी वाले दिन आधिकारिक मामलों पर बात नहीं करेंगे। इस बीच जानकार सूत्रों का कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक ने शिक्षा ऋण पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत से 1.0 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है जो विभिन्न परिपक्वता अवधियों के लिए अलग अलग होगी।
बैंक की समिति (संपत्ति व देनदारी समिति) की बैठक सप्ताहांत हुई थी। सूत्रों का कहना है कि चार लाख रुपये के ऋण पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटकर 11.75 प्रतिशत हो जाएगी जबकि 4लाख से 7.5 लाख रुपये तक के रिण के लिए ब्याज दर प्रतिशत घटकर 12.50 प्रतिशत हो जाएगी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 20:55

comments powered by Disqus