शिक्षा के लिए 50 करोड़ डॉलर ऋण देगा विश्व बैंक

शिक्षा के लिए 50 करोड़ डॉलर ऋण देगा विश्व बैंक

शिक्षा के लिए 50 करोड़ डॉलर ऋण देगा विश्व बैंकनई दिल्ली : विश्व बैंक ने देश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए भारत सरकार के साथ 50 करोड़ डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए 50 करोड़ डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है।

इस परियोजना से माध्यमिक शिक्षा के लिए चल रहे सरकारी कार्यक्रम को सहयोग मिलेगा और बेहतर गुणवत्ता की माध्यमिक शिक्षा तक अधिक से अधिक लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव प्रबोध सक्सेना और विश्व बैंक के भारत में क्षेत्रीय निदेशक ओनो रुहल ने कल हस्ताक्षर किए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 16:10

comments powered by Disqus