शीर्ष पांच आईटी कंपनियों की वृद्धि दर तेज - Zee News हिंदी

शीर्ष पांच आईटी कंपनियों की वृद्धि दर तेज

 

नई दिल्ली : देश की शीर्ष पांच आईटी सेवाप्रदाता कंपनियों की वृद्धि दर बीते साल 23.8 प्रतिशत की रही है। अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार, इस दौरान वैश्विक आईटी सेवा बाजार की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही।

 

गार्टनर ने एक बयान में कहा कि नास्डैक में सूचीबद्ध कॉग्निजेंट ने सबसे अधिक 33.3 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की। कॉग्निजेंट हाल में विप्रो को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी बनी है। गार्टनर के प्रमुख शोध विश्लेषक अरुप राय ने कहा कि हालांकि, कॉग्निजेंट भारत में सूचीबद्ध नहीं है, लेकिन इसके 1.3 लाख कर्मचारियों में से 75 फीसदी भारत में हैं।

 

राय ने कहा कि 2011 में यूरोपीय खरीदारों में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेवा प्रदाताओं को अमेरिका की तुलना में पश्चिमी यूरोप के आईटी सेवा बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने में ज्यादा दिक्कत आई। हालांकि, समूह के रूप में शीर्ष पांच कंपनियों की क्षेत्र में हिस्सेदारी बढ़कर 2.8 प्रतिशत हो गई है, जो 2010 में 2.3 फीसदी थी। गार्टनर ने कहा कि प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का राजस्व 2011 में 29.4 प्रतिशत बढ़ा। वहीं इन्फोसिस की आमदनी में 17.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। विप्रो की वृद्धि दर 12.3 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलाजीज की 26.2 फीसदी रही।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 18:52

comments powered by Disqus