Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 19:14
मुंबई : शेयर बाजार नियामक सेबी ने अपनी नवीनतम मासिक रिपोर्ट में कहा है कि बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया के शीर्ष 5 उभरते बाजारों में शुमार हैं।
उभरते बाजारों के कुल 14 स्टाक एक्सचेंजों की एक सूची पेश करते हुए सेबी ने कहा कि कुल बाजार पूंजीकरण के मामले में इस सूची में बीएसई चौथे पायदान पर है, जबकि एनएसई पांचवे पायदान पर है। सेबी ने जून, 2012 के लिए अपनी रपट में वर्ल्ड फेडरेशन आफ एक्सचेंजेस (डब्ल्यूईएफ) के आंकड़ों का हवाला दिया है।
सेबी के मुताबिक, 30 जून, 2012 की स्थिति के मुताबिक, 1,101.87 अरब डालर के बाजार पूंजीकरण के साथ बीएसई चौथे पायदान पर रहा, जबकि 1,079.39 अरब डालर के बाजार पूंजीकरण के साथ एनएसई पांचवे पायदान पर रहा।
उभरते बाजारों में शंघाई स्टाक एक्सचेंज 2,410.87 अरब डालर के बाजार पूंजीकरण के साथ पहले पायदान पर काबिज रहा, जबकि चीन का ही शेनझेन स्टाक एक्सचेंज 1,149.17 अरब डालर के बाजार पूंजीकरण के साथ दूसरे पायदान पर रहा। वहीं ब्राजील का बीएमएंडएफ बोवेस्पा (ब्राजील) 1,127.24 अरब डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर रहा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 19:14