Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 05:57
मुंबई: देश की सात सबसे मूल्यवान कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह शेयर बाजार में तेजी के चलते 35,189.68 करोड़ रुपये बढ़ गया।
सप्ताह के दौरान शीर्ष दस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, कोल इंडिया, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं ओएनजीसी, एनटीपीसी और भारती एयरटेल को घाटा हुआ।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,34,025 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले सप्ताह 2,26,886 करोड़ रुपये था। पिछले सप्ताह मुकेश अंबानी की कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी की रेस में टीसीएस से पिछड़ गई थी, लेकिन सप्ताह के अंत तक वह एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंच गई।
सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,977.08 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 2,29,259.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 1,90,027 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,01,997 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस को 4,160 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 1,62,930 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,130 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,57,035 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 11:27