Last Updated: Friday, January 6, 2012, 04:47
मुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया शुक्रवार अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 25 पैसे सुधरकर 52.73 रुपये प्रति डालर रहा।
कारोबारियों का कहना है कि कुछ बैंकों व निर्यातकों ने डालर की बिकवाली की है जिससे रुपया मजबूत हुआ।
हालांकि शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत ने रुपये की मजबूती को सीमित कर दिया। गुरुवार को रुपया तीन पैसे नरमी के साथ 52.98:99 रु प्रति डालर पर बंद हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 10:18