शुरुआती कारोबार में सूचकांक 54 अंक नीचे

शुरुआती कारोबार में सूचकांक 54 अंक नीचे

मुंबई :शेयर बाजारों में पिछले दो दिन की तेजी के बाद सोमवार को शुरूआत गिरावट से हुई। औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से निराश निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स प्रारंभिक कारोबार में आज 54 अंक नीचे था। बीएससी-30 सेंसेक्स नरमी की धारणा के बीच शुरुआती कारोबार में 54.00 अंक अथवा 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 19,904.47 अंक पर आ गया था। पिछले दो कार्यदिवसों में सेंसेक्स 665 अंक चढ गया था।

कारोबारियों ने पूंजीगत सामान, रीयल्टी और बिजली क्षेत्रों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार दबाव में खुला। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी शुरू में 22.85 अंक अथवा 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 5,968.15 अंक पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दो सत्रों से तेजी के बाद कारोबारियों और निवेशकों द्वारा चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों में मुनाफावसूली करने के कारण सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 12:01

comments powered by Disqus