Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 04:55
मुंबई : वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के रुख से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 164 अंक की बढ़त के साथ खुला। हीरो मोटोकार्प के तिमाही नतीजे बाजार अनुमान से बेहतर रहने से आटो शेयरों में लिवाली बढ़ी। बीएसई सेंसेक्स 163.73 अंक मजबूत होकर 16,912.02 अंक पर खुला।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48 अंक की बढ़त के साथ 5,085.50 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि हीरो मोटोकार्प के तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा में सुधार हुआ और फंडों एवं छोटे निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी को बल मिला।
डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूतडॉलर की तुलना में अन्य एशियाई मुद्राओं में मजबूती और स्थानीय शेयर बाजारों के बढ़त के साथ खुलने से रुपया की धारणा में सुधार हुआ और यह डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त के साथ 49.16 प्रति डॉलर पर खुला। डीलरों ने कहा कि विदेश में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी से रुपया की धारणा मजबूत हुई। कल रुपया 35 पैसे टूटकर 49.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 10:25