Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 11:20
मुंबई : कोषों एवं निवेशकों की ओर से शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने और अमेरिकी डालर की तुलना में रुपये की गिरावट से बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में आज के शुरआती कारोबार के दौरान 229 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी।
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरआती कारोबार में 229.66 अंक अथवा 1.28 फीसद की गिरावट के साथ 17,738.42 अंक पर पहुंच गया। कल के कारोबारी सत्र के दौरान इसमें 590.05 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 69.65 अंक अथवा 1.32 फीसद की गिरावट के साथ 5,217.80 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी डालर के मुकाबले रपये में गिरावट के बीच कोषों एवं निवेशकों द्वारा रीयल्टी, उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, तेल एवं गैस एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 11:20