शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290 अंक चढ़ा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290 अंक चढ़ा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290 अंक चढ़ामुंबई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान के असर से एशियाई बाजारों में तेजी के रख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 290 अंक की बढ़त के साथ खुला।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख बेन बर्नांके ने कहा है कि भारी प्रोत्साहन कार्यक्रम कुछ समय तक जारी रहेगा। एशियाई बाजारों में तेजी के अलावा रुपया में सुधार के रख से भी स्थानीय शेयर बाजार में तेजी को बल मिला।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 290.26 अंक उपर 19,584.38 अंक पर खुला। कल सेंसेक्स 145.36 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 89.90 अंक की बढ़त के साथ 5,900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।

ब्रोकरों ने कहा कि फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी को बल मिला। साथ ही रपया में सुधार के रख से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 10:18

comments powered by Disqus