Last Updated: Monday, September 16, 2013, 10:37
मुंबई : सेबी की ओर से विदेशी निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने की मंजूरी और कोषों एवं निवेशकों द्वारा पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक में शुरुआती कारोबार के दौरान 293 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 265 अंकों की गिरावट आई थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 293.30 अंक अथवा 1.49 फीसद की तेजी के साथ 20,026.06 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 81.95 अंक अथवा 1.40 फीसद की तेजी के साथ 5,932.5 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विदेशी कोषों एवं निवेशकों द्वारा पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में तेजी आई। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 10:37