Last Updated: Monday, April 8, 2013, 13:24

मुंबई : एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निचले स्तर पर कोषों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 43 अंक की बढ़त के साथ खुला।
लगातार तीन कारोबारी सत्रों में नरम रहने वाला सेंसेक्स आज 43.49 अंक उपर 18,493.72 अंक पर खुला। इस दौरान, रीयल्टी और आटो शेयरों में सुधार दर्ज किया गया। पिछले तीन सत्र में सेंसेक्स 590 अंक टूटा था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.45 अंक उपर 5,564.70 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि निचले स्तर पर कोषों की लिवाली से कारोबारी धारणा में सुधार आया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 10:22