Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 10:14
.jpg)
मुंबई : सुधारों के प्रति वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा पुन: जोर दिए जाने के बाद तेल एवं गैस, पीएसयू, आईटी और बैंकिंग शेयरों में कोषों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 45 अंक की बढ़त के साथ खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 45.67 अंक उपर 20,072.28 अंक पर खुला। कल सेंसेक्स में 45.04 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11 अंक की मजबूती के साथ 6,065.30 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि कोषों और छोटे निवेशकों की सतत लिवाली से कारोबारी धारणा मजबूत बनी हुई है। इसके अलावा, अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख से भी स्थानीय बाजार में मजबूती आई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 10:14