शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54 अंक मजबूत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54 अंक मजबूत

मुंबई : रुपये की विनिमय दर में सुधार और कोषों एवं फुटकर निवेशकों द्वारा चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 शुरआती कारोबार में 54 अंक के सुधार के साथ 20 हजार के स्तर के पार पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान 1,758 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो शुरुआती कारोबार में 54.60 अंक अथवा 0.27 फीसद के सुधार के साथ 20,052.05 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचचेंज का निफ्टी-50 भी 18.85 अंक अथवा 0.31 फीसद के सुधार के साथ 5,932.00 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि रुपये की विनिमय दर में सुधार और रीयल्टी, उपभोक्ता सामान, बिजली, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 11:50

comments powered by Disqus