Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 09:49
मुंबई: कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 69 अंक की बढ़त के साथ खुला। विशेष रूप से टिकाउ उपभोक्ता सामान, तेल एवं गैस, स्वास्थ्य तथा धातु क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली।
बंबई शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 69.40 अंक या 0.34 फीसद की बढ़त के साथ 20,100.17 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8.20 अंक या 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 6,091.35 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 09:49