Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 10:37

मुंबई : एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच फंडों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 92 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 92.15 अंक की बढ़त लेकर 17,517.86 अंक पर खुला। कल सेंसेक्स महज 26.73 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.45 अंक मजबूत होकर 5,316.40 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले सप्ताह अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और रुपया में गिरावट थामने के लिए की गई घोषणाओं का असर अब भी बाजार पर बना हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 10:37