शुरुआती कारोबार 334 अंक लुढ़का सेंसेक्स - Zee News हिंदी

शुरुआती कारोबार 334 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई: यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर बढ़ती चिंता के बीच एशियाई बाजारों में कमजोर रूख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को  शुरूआती कारोबार में करीब 334 अंक लुढ़क गया। औद्योगिक वृद्धि नरम पड़ने को लेकर चिंता से भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।

 

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 334.27 अंक या 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,153.97 अंक पर खुला। सेंसेक्स गुरुवार को  389 अंक गिरा था।

 

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 91.20 अंक या 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,852.45 अंक पर खुला।

 

कारोबारियों के अनुसार अक्तूबर में औद्योगिक वृद्धि दर कम रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। इसके अलावा यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर बढ़ती चिंता के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट से भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 9, 2011, 13:07

comments powered by Disqus