Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 11:09

मुंबई : संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 244 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के रूप में इंफोसिस की आय घटने तथा वित्त वर्ष 2012-13 के लिये डालर आय अनुमान को कम करने से बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 244.96 अंक या 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,244.18 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 129.21 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। आईटी, रीयल्टी समेत सभी खंडवार सूचकांक में 4.85 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 72.0 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,234.30 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिये इंफोसिस द्वारा आय के अनुमान को कम किये जाने से बाजार धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। हालांकि कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 32.92 प्रतिशत बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा एशियाई बाजारों में कमजोर रूख से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 11:09