Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 10:47

मुंबई : एशियाई बाजार में कमजोरी के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज के बेंचमार्क सेंसेक्स में आज के शुरूआती कारोबार में करीब 90 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।
मुख्य तौर पर धातु, बैंकिंग और पूंजीगत उत्पाद क्षेत्र के शेयरों बिकवाली के मद्देनजर तीस शेयरों वाला बेंचमार्क 89.40 अंक या 0.50 फीसद की गिरावट के साथ 17,677.38 के स्तर पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि पिछले चार सत्रों में 455 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी।
इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 31.35 अंक या 0.58 फीसद की गिरावट के साथ 5,332.10 के स्तर पर पहुंच गया।
ब्रोकरों ने कहा कि फंडों और खुदरा निवेशों की ताजा बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोरी से कारोबारी रुख प्रभावित हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 10:47