शून्य हो सकता है चीन का व्यापार अधिशेष - Zee News हिंदी

शून्य हो सकता है चीन का व्यापार अधिशेष

बीजिंग : चीन के केंद्रीय बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि निर्यात में गिरावट और आयात में बढ़ोतरी से चीन का व्यापार अधिशेष अगले दो साल में घटकर शून्य अथवा नकारात्मक स्थिति में पहुंच सकता है।

 

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के मौद्रिक नीति समिति के सदस्य और सलाहकार ली दौकुई ने कहा कि चीन का व्यापार अधिशेष इस साल घटकर 150 अरब डॉलर रह सकता है। जनरल एड्मिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम के आंकड़ों के मुताबिक इस साल पहले 10 माह में व्यापार अधिशेष साल दर साल के हिसाब से 15.4 प्रतिशत कम होकर 124.02 अरब डॉलर रह गया है। अक्तूबर में यह अधिशेष 36.5 प्रतिशत घटकर 17.03 अरब डॉलर रह गया।

 

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ली के हवाले से कहा, ‘तब मैं युआन के अवमूल्यन से जुड़े मुद्दे को लेकर अधिक चिंतित रहूंगा।’ हालांकि उन्होंने कहा कि अब भी व्यापार अधिशेष में आ रही कमी से निपटने को लेकर आशान्वित रहना चाहिए, क्योंकि घरेलू खपत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए 2008 से ही जीडीपी वृद्धि में घरेलू खपत का योगदान बढ़ रहा है। जीडीपी के साथ घरेलू आय में भी बढ़ोतरी हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 19, 2011, 13:32

comments powered by Disqus