शेयरों में हल्का सुधार, सेंसेक्स 38 अंक मजबूत । slight increase in shares, sensex solidates

शेयरों में हल्का सुधार, सेंसेक्स 38 अंक मजबूत

शेयरों में हल्का सुधार, सेंसेक्स 38 अंक मजबूत मुंबई : आईटीसी, एचडीएफसी, सनफार्मा तथा भेल जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 37.61 अंक की बढ़त के साथ 19,893.85 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों द्वारा इस माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के लिए लिवाली बढा दी गयी थी जिससे बाजार को थोड़ा बल मिला।

पिछले सत्र में 63 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37.61 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,893.85 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 19,826.99 से 19,997.28 अंक के दायरे में रहा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8.40 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,882.25 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 5,864.10 से 5,917.65 अंक के दायरे में रहा। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक लगभग पिछले बंद स्तर पर रहा और यह 11,779.16 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि शेयर बाजार को रिजर्व बैंक के इस आश्वासन से भी मजबूती मिली कि केंद्रीय बैंक बैंकिंग प्रणाली में उचित मात्रा में नकदी डालने के उपाय करेगा। ब्रोकरेज फर्म आरकेएसवी के सह संस्थापक रघु कुमार ने कहा कि डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान का दिन होने की वजह से अधिक उतार-चढ़ाव की संभावना थी। ऐसा लगता है कि पिछले सप्ताह आए भारी उतार-चढ़ाव के बाद अब बाजार शांत हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 18:51

comments powered by Disqus