Last Updated: Friday, April 12, 2013, 10:59

मुंबई : सूचना तकनीक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट और वित्तवर्ष 2013-14 में इंफोसिस की आय वृद्धि कम रहने के अनुमान से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 294 अंक गिर गया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में मिश्रित कारेाबारी रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुयी।
सूचना तकनीक, रीयल्टी, उपभोक्ता सामान और वाहन क्षेत्र की कंपनियों के शेयर बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 294.59 अंक अथवा 1.59 फीसद की गिरावट के साथ 18,247.61 अंक पर आ गया। पिछले दो सत्रों के दौरान सूचकांक में 316 अंक की तेजी दर्ज की गयी थी।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.50 अंक अथवा 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 5,517.50 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सूचना तकनीक, रीयल्टी, उपभोक्ता सामान और वाहन क्षेत्र की कंपनियों के शेयर बिकवाली और वैश्विक बाजार में मिश्रित कारेाबारी रुख से सेंसेक्स में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 10:48