शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 81अंक नीचे बंद

शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 81अंक नीचे बंद

शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 81अंक नीचे बंदमुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.29 अंकों की गिरावट के साथ 19,564.92 पर और निफ्टी 28.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,914.10 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29.60 अंकों की तेजी के साथ 19675.81 पर खुला और 81.29 अंकों यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 19,564.92 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,697.84 के ऊपरी और 19,505.75 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिंदुस्तान युनिलीवर (1.16 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.96 फीसदी), जिंदल स्टील (0.62 फीसदी), आईटीसी (0.59 फीसदी) और आरआईएल (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (3.12 फीसदी), भारती एयरटेल ( 2.13 फीसदी), भेल (2.12 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.79 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.55 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.25 अंकों की तेजी के साथ 5,944.60 पर खुला और 28.25 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 5,914.10 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,952.00 के ऊपरी और 5,893.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 41.19 अंकों की गिरावट के साथ 6,460.31 पर और स्मॉलकैप 33.69 अंकों की गिरावट के साथ 6,317.65 पर बंद हुआ। बीएसई के कुल 13 में से दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.49 फीसदी) और वाहन (0.08 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.99 फीसदी), बिजली (1.36फीसदी), रियल्टी (1.24 फीसदी), बैंकिंग (0.92 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.90 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1205 शेयरों में तेजी और 1688 में गिरावट रही जबकि 128 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 17:13

comments powered by Disqus