Last Updated: Monday, November 12, 2012, 19:09

मुंबई : दिवाली पर कल नेशनल स्टाक एक्सचेंज और बंबई शेयर बाजार में ‘मुहूर्त’ कारोबार 75 मिनट का होगा। इस विशेष सत्र का आयोजन धन एवं समृद्धि की देवी लक्ष्मी की अराधना के लिए किया जाएगा। यह कारोबारियों के लिए हिंदू कैलेंडर के हिसाब से नए साल या सम्वत् 2069 की शुरुआत भी होगी।
शेयर बाजारों पर उपलब्ध सूचना के अनुसार यह विशेष कारोबारी सत्र शाम 3:45 बजे से 5:00 बजे तक होगा। बाजार विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस दिवाली दलाल स्ट्रीट पर त्योहारी मूड की वजह से सकारात्मक रुख रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 19:09