Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 08:51
नई दिल्ली : सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में किसी भी विदेशी नागरिक को भारतीय शोयर बाजार में सीधे निवेश करने की इजाजत दे दी है। माना जा रहा है कि इससे अब भारत के शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा, घरेलू शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगेगा और भारतीय बाजार में निवेशकों का वर्ग और विस्तृत होगा।
साथ ही उम्मीद की जा रहा है कि भारतीय शेयर बाजार में निवेश का दायरा और बढ़ सकेगा जिससे घरेलू शेयर बाजार में तेजी की बहाली की उम्मीद है। भविष्य में भारत के शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने की प्रबल उम्मीद है।
रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान से ही यह आस बंधी है। दरअसल, सरकार ने उदारीकरण की बयार से नववर्ष का आगाज करते हुए योग्य विदेशी निवेशकों (क्यूएफआई) को भारतीय शेयर बाजार में अब सीधे निवेश करने की इजाजत दे दी है। सरकार ने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है जब घरेलू शेयर बाजार से विदेशी पूंजी बड़ी मात्रा में निकाली जा रही है और इसके चलते रुपये को तेज उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी बयान में कहा गया है, केंद्र सरकार ने एक अहम नीतिगत निर्णय के तहत क्वालिफायड फॉरेन इन्वेस्टर्स (क्यूएफआई) को भारतीय शेयर बाजार में सीधे निवेश करने की इजाजत दे दी है। इसके पीछे मुख्य मकसद घरेलू शेयर बाजार में और ज्यादा विदेशी फंड को आकर्षित करना, शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को कम करना, निवेशकों के वर्ग को विस्तृत करना एवं भारतीय शेयर बाजार में निवेश का दायरा बढ़ाना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 15:53