Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 14:39
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के सतर्क रुख के कारण इस सप्ताह उतार-चढ़ाव रहने और सीमित दायरे में कारोबार होने की उम्मीद है। निवेशकों की नजर आगामी सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों और वायदा अनुबंध की समाप्ति पर होगी। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार कंपनियों के वित्तीय नतीजे आने के कारण इस सप्ताह कुछ शेयर विशेष में ज्यादा गतिविधि देखने को मिल सकती है। इसके अलावा वैश्विक रुझान का भी बाजार पर असर होगा।
विशेषज्ञों ने कहा कि गुरुवार को वायदा एवं विकल्प की समाप्ति और सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी होने के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। यूनिकॉन फाइनेंशियल साल्यूशंस के मुख्य कार्यकारी गजेंद्र नागपाल ने कहा, ‘ज्यादा कुछ इस पर निर्भर करेगा कि डीजल के मामले में क्या होता है। सरकार पेट्रोल की कीमत वापस लेने के दबाव में नहीं आ रही है यह बाजार और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। फिलहाल निवेशक सतर्क हैं और आने वाले दिनों में बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करेगा और उतार-चढ़ाव रहेगा।’
इधर, सरकार ने कहा था दरों में कटौती का कोई फैसला लेने से पहले वह तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और कुछ दिनों तक रुपया-डालर की दर पर नजर रखेगी। निवेशकों ने पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी का स्वागत किया जिसे राजकोषीय मजबूती के लिये उठाये गये कदम के तौर पर देखा जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 14:39