Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 10:08

मुंबई : एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच डेरिवेटिव खंड में मासिक निपटान के मद्देनजर कोषों तथा खुदरा निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 80 अंक के नुकसान के साथ खुला।
पिछले चार सत्रों में 360 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स 79.47 अंक या 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 17,411.34 अंक पर आ गया। धातु, पूंजीगत सामान तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयर दबाव में थे।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 23.50 अंक या 0.44 फीसद के नुकसान के साथ 5,264.30 अंक पर आ गया।
इस बीच, जापान का निक्की और हांगकांग के बाजार भी गिरावट के रुख में कारोबार कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 10:08