शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 120 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 120 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 120 अंक लुढ़कामुंबई : डॉलर की तुलना में रुपये की कमजोरी के बीच कोषों एवं निवेशकों द्वारा बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरआती कारोबार में 120 अंक कमजोर हो गया।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 कल के कारोबार में 449.22 अंक कमजोर हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 120 अंक अथवा 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 18,613.22 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 39.70 अंक अथवा 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 5,502.55 अंक पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपये की कमजोरी के बीच कोषों एवं निवेशको द्वारा बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 12:08

comments powered by Disqus