Last Updated: Friday, April 5, 2013, 18:13

मुंबई : शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशकों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 59 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में 531 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 59.47 अंक नीचे 18,450.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 18,389.29 अंक तक गिर गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.50 अंक की गिरावट के साथ 5,553.25 अंक पर आ गया।
हालांकि, चीनी उद्योग को नियंत्रण मुक्त करने की सरकार की पहल से चीनी मिल कंपनियों के शेयरों में लिवाली और मारुति सुजुकी के शेयरों में तेजी ने बाजार को भारी गिरावट से बचा लिया।
ब्रोकरों ने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर और नरम पड़ने की आशंका से विदेशी कोषों द्वारा भारी बिकवाली किए जाने से बाजार मंदड़ियों की गिरफ्त में बना रहा। विदेशी कोषों ने 3 अप्रैल को 326.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।
उन्होंने कहा कि यूरोपीय बाजारों के नरमी के साथ खुलने का भी स्थानीय बाजारों की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 18:13