शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक नीचे आया

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक नीचे आया

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक नीचे आया मुंबई : बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार आठवें दिन जारी रहा। रुपए के एक बार फिर से 61 प्रति डॉलर से स्तर से नीचे जाने के बीच धातु, बिजली तथा सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 153 अंक नीचे आ गया।

पिछले सात सत्रों में 986 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 153.17 अंक या 0.79 प्रतिशत की और गिरावट से 19,164.02 अंक पर आ गया। यह पिछले चार माह में सेंसेक्स में सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला है। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 3 प्रतिशत लुढ़का है।

रुपए में कमजोरी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली तथा कुछ कंपनियां के कमजोर नतीजों से बाजार धारणा प्रभावित हुई है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 49.95 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 5,677.90 अंक पर आ गया। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 107.86 अंक या 0.94 प्रतिशत के नुकसान से 11,418.73 अंक पर बंद हुआ।

गोल्डमैन साक्स द्वारा भारतीय शेयरों को कल ‘कम वजन’ की श्रेणी में डालने के बाद बाजार दबाव में रहा। गैर निष्पादित आस्तियों की चिंता तथा बैंक आफ अमेरिका-मेरिल लिंच द्वारा कुछ पीएसयू के शेयरों की रेटिंग घटाए जाने के बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट का रुख जारी रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 17:38

comments powered by Disqus