शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 34 अंक टूटा

शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 34 अंक टूटा

मुंबई : शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी सोमवार को थम गई। संसद में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर निर्णय से पहले हुई मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 34 अंक टूटकर बंद हुआ।

पिछले चार कारोबारी सत्रों में 835 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 34.58 अंक नीचे 19,305.32 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.90 अंक नीचे 5,870.95 अंक पर आ टिका। कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 5,854.60 अंक पर आ गया था।

ब्रोकरों ने कहा कि पिछले सप्ताह 4.5 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दर्ज करने वाला सेंसेक्स आज मुनाफा वसूली के चलते कमजोर पड़ गया।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में 4 और 5 दिसंबर को एफडीआई मुद्दे पर चर्चा होगी जिसके बाद राज्यसभा में इस मुद्दे पर 6 और 7 दिसंबर को चर्चा की जाएगी। ब्रोकरों ने कहा कि एफडीआई मुद्दे पर चर्चा और मतदान से पहले निवेशकों ने आज सतर्कता बरती।

एशियाई शेयर बाजारों में नरमी के रुख से भी स्थानीय शेयर बाजार की धारणा कमजोर हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 17:17

comments powered by Disqus