Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 13:54

मुंबई : शेयर बाजार में आने वाले सप्ताह में उतार चढ़ाव का रुख देखने को मिल सकता है और आर्थिक वृद्धि के आंकडों तथा अगस्त के वायदा विकल्प सौदों के निपटान की अंतिम तारीख नजदीक के कारण निवेशक मुनाफा बिकवाली कर सकते हैं।
इस बीच बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सप्ताहांत 92 अंक और चढ़कर 17,783.21 अंक पर बंद हुआ। आईटी, एफएमसीजी, धातु तथा हेल्थकेयर शेयरों में मजबूती के चलते सेंसेक्स में लगातार चौथे सप्ताह तेजी दर्ज की गई है। बीएसई व एनएसई 20 अगस्त को ईद के अवकाश के चलते बंद रहे थे।
बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सप्ताह में 17,705.14 अंक पर खुला। सप्ताह के दौरान यह 17,972.54 और 17,705.74 के दायरे में रहने के बाद अंतत: 17,783.21 अंक पर बंद हुआ जो 92.12 अंक पर बंद हुआ। बीते चार सप्ताह में सेंसेक्स में 944.02 अंक का सुधार हुआ है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सप्ताहांत 20.40 अंक चढ़कर 5,386.70 अंक पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कोल ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर जारी राजनीतिक गतिरोध के कारण आर्थिक सुधारों की गति बाधित होने की चिंताओं के चलते अधिकांश कारोबारी सत्रों में बिकवाली दबाव बने रहने का अनुमान है। भाजपा नीत राजग इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
First Published: Sunday, August 26, 2012, 13:54