Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 10:22
कोलकाता : आरपी-संजीव गोयनका समूह और फर्स्टसोर्स साल्यूशंस के चेयरमैन संजीव गोयनका को बेलफास्ट में ग्लोबल इंडिया बिजनेस कान्फ्रेंस में इंडियन बिजनेस लीडर्स ऑफ दर ईयन, 2013 के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि गोयनका को यह सम्मान कल प्रदान किया गया। कारोबारी उपक्रम क्षेत्र में उनकी सफलता तथा बेहतरीन उद्यमी के रूप में उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि ग्लोबल इंडिया बिजनेस मीटिंग में भारत और उत्तरी आयरलैंड के उद्योग घरानों तथा सरकारी अधिकारियों के 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 10:22