Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 17:57

लंदन : भारतीय मूल के इस्पात क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ‘संडे टाइम्स’ की अमीरों की सूची में आठ साल तक शीर्ष पर रहने के बाद अब खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं प्रमुख एनआरआई उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ‘हाउस आफ लार्डस’ में सबसे धनी व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।
हिंदुजा समूह के चेयरमैन एवं सह.चेयरमैन श्री और गोपी हिंदुजा सूची में तीसरे स्थान पर रहे। 2013 में हिंदुजा बंधुओं की परिसंत्तियां 10.6 अरब पौंड पर रही, जो पिछले साल 8.6 अरब पौंड रहीं थीं।
आर्सेनल फुटबाल क्लब में 30 फीसद की हिस्सेदारी रखने वाले रूसी अरबपति एलिशर उस्मानोव ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल परिसंपत्तियां 13.3 अरब पौंड आंकी गई हैं। प्लास्टिक बैग बनाने से शुर हुआ उनका कारोबार साम्राज्य रस के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक, देश की सबसे बड़ी इंटरेनेट कंपनी मेल डॉट रन में हिस्सेदारी से लेकर लंदन और मास्को में सूचीबद्ध एक मोबाइल फोन आपरेटर में हिस्सेदारी तक फैला है।
मित्तल की परिसंपत्तियां घटकर 10 अरब पौंड पर आ गई हैं। पिछले साल उनकी परिसंपत्तियां 12.7 अरब पौंड थीं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मित्तल और उनकी पत्नी उषा के पास आर्सेलरमित्तल में जो 40 फीसद हिस्सेदारी है एक समय उसका मूल्य 28 अरब पौंड पर पहुंच गया था, जो अब घटकर 5.95 अरब पौंड रह गया है।
सूची के अनुसार, कपारो समूह के चेयरमैन लॉर्ड पॉल ब्रिटेन के उच्च सदन ‘हाउस आफ लार्डस’ के सबसे अमीर सदस्य हैं। उनकी कुल परिसंपत्तियां 2 अरब पौंड हैं। लॉर्ड पॉल की परिसंपत्तियों में कपारो स्टील और इंजीनियरिंग कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह से इजाफा हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 17:57