Last Updated: Monday, September 19, 2011, 07:04
एजेंसी. अगली बार जब आप संतरा खाने के बाद उसका छिलका फेंके तो एक बार जरूर सोचें. यह आपको सुनने में जरूर अटपटा लग रहा हो लेकिन यह सच है कि अब संतरे के छिलके से ईंधन तैयार हो सकेगा. यानी संतरे के छिलके से तैयार ईंधन से कार दौड़ेगी.
खबर है कि ब्रिटेन के वैज्ञानिक जेम्स क्लार्क ने एक ऐसा माइक्रोवेव बनाने का दावा किया है जो संतरे के छिलके को ईंधन में बदल देगा. इस ओवन को बनाने में दो लाख पौंड, लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आया है. जेम्स के मुताबिक इस ओवन में अखरोट और सेब के छिलके से भी ईंधन बनाया जा सकेगा.
इस माइक्रोवेव में संतरे के छिलके में मौजूद अणुओ को तोड़कर उससे ईंधन तैयार किया जाता है. यह ओवन इन अणुओ से निकलने वाली गैस से न केवल ईंधन बल्कि तेल और प्लास्टिक का उत्पादन भी कर सकेगा. लेकिन इस ओवन की क्षमता काफी कम है. आगे जेम्स एक घंटे में 30 टन कचरे को ईंधन में बदलने वाले ओवन पर काम कर रहे हैं.
इस प्रयोग में कहा गया है कि संतरे का छिलका ईंधन का एक बहुत बढ़िया स्रोत है लेकिन दुनियाभर में हर साल लाखों टन संतरे के छिलके बर्बाद हो जाते हैं. संतरा का सबसे बड़ा उत्पादक देश ब्राजील में सालाना जूस निकालते वक्त 80 हजार टन संतरे का छिलका खराब हो जाता है. इस तरह पूरी दुनियाभर में संतरे के छिलके से तैयार अधिक ईंधन बनाया जा सकेगा.
First Published: Tuesday, September 20, 2011, 08:44