Last Updated: Monday, May 7, 2012, 15:57
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को अचल संपत्ति के हस्तांतरण पर स्रोत पर प्रस्तावित एक फीसदी कर कटौती को हटा लिया। लोकसभा में आम बजट 2012-13 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि विभिन्न पक्षों की राय सुनने के बाद सरकार ने शुल्क हटाने का फैसला किया।
मुखर्जी ने कहा कि आम बजट में प्रस्ताव रखा गया है कि अचल सम्पत्ति (कृषि भूमि को छोड़कर) के हस्तांतरण के मामले में सम्पत्ति को हासिल करने वाला भुगतान करते वक्त एक फीसदी की दर से कीमत में कर कटौती करेगा।
उन्होंने कहा कि कई पक्षों ने यह सुझाव रखा कि ऐसा करने से कई और बाध्यताएं बढ़ जाएंगी। इसलिए मैं अचल संपत्ति पर एक फीसदी टीडीएस लगाने के प्रावधान को हटाने का प्रस्ताव रखता हूं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 21:27