संपत्ति मापने को नए मानक के लिए समिति गठित

संपत्ति मापने को नए मानक के लिए समिति गठित

नई दिल्ली : संपत्ति की माप के वैश्विक मानक तय करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई है। यह कदम दुनिया भर में अचल संपत्ति मापने में अपनाई जाने वाली प्रणाली में असमानता दूर करने के लिए उठाया गया है।

रॉयल इंस्टीट्यूशन ऑफ चार्टर्ड सर्वेयर्स (रिक्स) ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, `अंतरराष्ट्रीय संपत्ति मापन मानक सम्मेलन (आईपीएमएससी) ने इसी सप्ताह दुनिया भर से 19 रीयल एस्टेट विशेषज्ञों का चयन मानक निर्धारण समिति के लिए किया है।` यह समिति संपत्ति मापने के वैश्विक मानक तय करेगी। रिक्स दुनिया की प्रमुख मानक निर्धारण समिति है।

बयान में कहा है कि मानक निर्धारण समिति नयी प्रणाली के मसौदे पर तत्काल काम शुरू करेगी और उसका लक्ष्य 2014 के शुरआती महीनों में परामर्श के लिये मसौदे को तैयार करना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 16:04

comments powered by Disqus