संसद में कल पेश होगा सेबी कानून संशोधन बिल

संसद में कल पेश होगा सेबी कानून संशोधन बिल

संसद में कल पेश होगा सेबी कानून संशोधन बिलनई दिल्ली : सरकार प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी को और अधिकार देने के लिए सेबी कानून में संशोधन करने के वास्ते कल संसद में विधेयक पेश करेगी।

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड कानून, 1992, प्रतिभूति संविदा (नियमन) कानून, 1956 व डिपाजिटरीज कानून, 1996 में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करेंगे।

पिछले महीने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रतिभूति कानून में संशोधन करते हुए एक अध्यादेश जारी किया था। और अधिकार मिलने के साथ सेबी पोंजी स्कीमों पर अंकुश लगा सकेगा, भेदिया कारोबार की जांच के लिए फोन कॉल रिकार्ड कर सकेगा और तलाशी व जब्ती की कार्रवाई कर सकेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 18:20

comments powered by Disqus