Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 10:00

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में गत सप्ताह लगभग एक फीसदी तेजी रही। सेंसेक्स इस दौरान 1.08 फीसदी और निफ्टी 0.94 फीसदी बढ़े। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.08 फीसदी या 197.20 अंकों की तेजी के साथ 18,506.57 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी अवधि में 0.94 फीसदी या 52.55 अंकों की तेजी के साथ 5,626.60 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में गत सप्ताह तेजी में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.69 फीसदी), आईटीसी (5.24 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (4.17 फीसदी), मारुति सुजुकी (3.84 फीसदी) और विप्रो (3.09 फीसदी)। गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.76 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.34 फीसदी), ओएनजीसी (1.66 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.50 फीसदी) और एनटीपीसी इंडिया (1.50 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में आलोच्य अवधि में आधे फीसदी से अधिक गिरावट रही। मिडकैप 0.91 फीसदी गिरावट के साथ 6,597.42 पर और स्मॉलकैप 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 7,057.11 पर बंद हुआ।
गत सप्ताह बीएसई के 13 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (2.57 फीसदी), वाहन (1.53 फीसदी), बैंकिंग (1.21 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सार्वजनिक कम्पनियां (1.23 फीसदी), बिजली (1.20 फीसदी), रियल्टी (1.06 फीसदी), तेल एवं गैस (0.98 फीसदी) और धातु (0.59 फीसदी)। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 10:00