Last Updated: Tuesday, May 21, 2013, 22:47
रियाद : भारत और सऊदी अरब ने जेद्दा में आव्रजन अधिकारियों द्वारा नये भारतीय पासपोर्ट को स्वीकार करने से इंकार करने के मुद्दे का समाधान कर लिया है। यह मुद्दा देश में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया था।
सऊदी अरब में भारतीय राजदूत हामिद अली राव ने सऊदी के गृह मंत्री डा. अहमद अल सालेह से इन खबरों के चलते मुलाकात की कि जेद्दाह में आव्रजन अधिकारियों ने नये भारतीय पासपोर्ट स्वीकार करने से इंकार कर दिया है।
राव ने समझाया कि यात्रा दस्तावेज के प्रारूप में बदलाव किये गये हैं और इसे स्वीकार किया जाना चाहिए।
राजदूत ने सऊदी सरकार द्वारा दी गयी रियायतों पर विचार विमर्श करते हुए यह बात कही। सउदी सरकार ने निर्धारित समय से अधिक रूकने वाले भारतीय कामगारों की स्थिति और उन्हें बिना किसी दंड के भारत जाने के बारे में कुछ रियायती घोषणाएं की हैं।
भारतीय दूतावास के उप प्रमुख सिबी जार्ज ने कहा कि कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं जहां संभवत: आव्रजन अधिकारियों ने नये प्रारूप वाले पासपोर्ट को मंजूरी नहीं दी। लेकिन इस मुद्दे का हल निकाल लिया गया है। अब रियाद या देश के किसी अन्य शहर में कोई मुद्दा नहीं है।
जार्ज ने कहा, ‘राजदूत ने मंत्री के साथ विचार विमर्श किया। मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे दिया गया है और मामले का समाधान हो गया है। भारतीय समुदाय में कोई घबराहट नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 21, 2013, 22:47