सकल मुद्रास्फीति घटकर 9.11 फीसदी - Zee News हिंदी

सकल मुद्रास्फीति घटकर 9.11 फीसदी

 

नई दिल्ली : प्याज, आलू और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी से नंवबर में सकल मुद्रास्फीति पिछले महीने की तुलना में आधा फीसद से कुछ अधिक घटकर 9.11 फीसदी रह गई। मंहगाई दर में गिरावट को देखते हुए रिजर्व बैंक शुक्रवार को जारी होने वाली मध्य तिमाही समीक्षा में मौद्रिक नीति में सख्ती की रणनीति से कदम वापस खींच सकता है।

 

थोकमूल्य सूचकांक के आधार पर आकलित सकल मुद्रास्फीति अक्‍टूबर 2011 में 9.73 फीसदी रही थी। एक साल पहले नवंबर 2010 में यह 8.2 फीसदी पर थी। औद्योगिक उत्पादन और रुपये में भारी गिरावट के निराशाजनक आर्थिक माहौल के बीच मुद्रास्फीति में गिरावट राहत पहुंचाने वाली खबर है।

 

औद्योगिक उत्पादन में अक्‍टूबर के दौरान 5.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई जबकि रुपया डालर के मुकाबले गिरकर 53 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। मुद्रास्फीति में कमी के साथ सबकी निगाहें अब आरबीआई की 16 दिसंबर को आने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा पर टिक गई हैं। केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने लिए मार्च 2010 से लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है, लेकिन पिछली समीक्षा में आरबीआई ने संकेत दिया था कि वह दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा।

 

बुधवार को यहां जारी आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में खाद्य मुद्रास्फीति 8.54 फीसदी रही जो पिछले साल नवंबर महीने में 10.14 फीसदी थी। मूल्यवृद्धि की बात की जाए तो अक्‍टूबर माह में खाद्य वस्तुओं की मूल्यवृद्धि अक्‍टूबर 2011 में 14.64 फीसदी रही। सालाना आधार पर प्राथमिक उत्पादों की मूल्यवृद्धि दर भी घटकर नवंबर में 8.53 फीसदी रह गई जो पिछले साल समान अवधि में 14.67 फीसद थी। अक्‍टूबर 2011 में इस खंड की मंहगाई दर 18.09 फीसदी रही थी।

 

आज जारी आंकड़े के मुताबिक नवंबर 2011 के दौरान विनिर्मित उत्पाद खंड की मुद्रास्फीति 7.7 फीसदी रही जो नवंबर 2010 में 5.02 फीसद थी और अक्‍टूबर 2011 में 7.6 फीसदी रही थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 14, 2011, 14:38

comments powered by Disqus