'सच्चे नेता की विरासत बदल देती है जिंदगी' - Zee News हिंदी

'सच्चे नेता की विरासत बदल देती है जिंदगी'



नई दिल्ली : टाटा समूह में दो दशक गुजार चुक रतन टाटा ने कहा है कि एक सच्चे नेता की विरासत का लोगों पर एक अलग असर होता है और वह विरासत लोगों की जिंदगी बदल देती है।

 

टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वह अपने उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे हैं। टाटा का उत्तराधिकारी खोजने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। टाटा दिसंबर, 2012 में सेवानिवृत्त होंगे।

 

टाटा रविवार को स्विट्जरलैंड के राजदूत की ओर से सम्मान  प्राप्त करने के बाद अपने विचार रख रहे थे। टाटा के मुताबिक, वह टाटा समूह में जो कुछ भी कर सके, अकेले नहीं, बल्कि अपने लोगों की मदद से कर सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 18:58

comments powered by Disqus