Last Updated: Monday, January 28, 2013, 21:31

आगरा : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य में दो नए हवाईअड्डों की स्थापना समेत बुनियादी ढांचा विकास से जुड़ी कई पहलों की घोषणा की है। उन्होंने राज्य की सड़कों की हालत सुधारने के लिए 23,000 करोड़ रुपए के पैकेज की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां घरेलू और विदेशी निवेशकों से अपील की है कि वे राज्य में उपलब्ध निवेश संभावनाओं का फायदा उठाएं।
यादव ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वैश्विक भागीदारी सम्मेलन में उत्तरप्रदेश में उपलब्ध असीमित अवसरों पर आयोजित सत्र में कहा,‘हम स्वीकार करते हैं कि हमें बुनियादी ढांचा बेहतर करने की जरूरत है ताकि उद्योगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। राज्य स्तरीय राजमार्गों को बेहतर बनाने के लिए हमने 23,000 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। हमने लखनऊ और आगरा को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे और सभी जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाले चार लेन वाले के राज्य राजमार्ग बनाने की योजना बनाई है।’
यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने आगरा और कुशीनगर के पास सार्वजनिक- निजी भागीदारी के तहत दो नए हवाईअड्डे बनाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा,‘हम पूर्वी क्षेत्र के मालढुलाई के लिये समर्पित गलियारा परियोजनाओं (ईस्टर्न फ्रेट कारिडोर) को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ भागीदारी करेंगे। सार्वजनिक-निजी भागीदारी ढांचागत क्षेत्र की बड़ी परियोजनाओं का मुख्य आधार है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 21:31