Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 14:40

ह्यूस्टन : सर्च इंजिन गूगल पर आरोप है कि उसने एप्पल के सफारी वेब ब्राउजर पर उपयोक्तओं की निजता का उल्लंघन किया है। गूगल की इसकी काफी आलोचना हो रही है। कंपनी को ऑनलाइन लोगों की निगरानी (ट्रेकिंग) के लिए उपभोक्ता अधिकार संगठनों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय की सिक्युरिटी लैब तथा सेंटर फोर इंटरनेट एंड सोसायटी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल डबलक्लिक एड नेटवर्क के लिए सफारी में निजता सेटिंग को धत्ता बता रही है।
अध्ययन में इसके अलावा वाइबरेंट मीडिया, मीडिया इनोवेशन ग्रुप तथा प्वाइंटरोल पर भी उपयोक्ताओं की निजता सेटिंग के उल्लंघन का आरोप लगा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 20:10