सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना भारत

सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना भारत

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि भारत विश्व में सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बन गया है और किसी भी कृषि उत्पाद के निर्यात पर इस समय कोई प्रतिबंध नहीं है और न ही निकट भविष्य में सरकार ऐसा कोई इरादा रखती है।

लोकसभा में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बृजभूषण शरण सिंह तथा प्रतापराव गणपतराव जाधव के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार कृषि उत्पादन और निर्यात बढ़ाने के हरसंभव प्रयास कर रही है और इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप फलों और सब्जियों के निर्यात में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले साल से गेहूं के निर्यात पर से भी पाबंदी हटा ली गयी है तथा एक साल के भीतर ही चावल के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में इस बात से सहमति जताई कि देश में खाद्य तेलों और पाम आयल का आयात बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि खाद्यान्न के निर्यात में जहां विश्व बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी है वहीं भारत को खाद्य तेलों और दालों के मामले में अधिकतर आयात पर निर्भर रहना पड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 13:49

comments powered by Disqus